Home 2022 काशी में जल्द मिलेगी एक टूरिस्ट एक पास की सुविधा

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

काशी में जल्द मिलेगी एक टूरिस्ट एक पास की सुविधा

– योगी सरकार पर्यटकों के काशी दर्शन के लिए रियायती और आकर्षण प्लान बना रही
– योगी सरकार श्रद्धालु व पर्यटकों को एकीकृत पास उपलब्ध कराएगी
– क्यूआर कोड पर आधारित वर्चुअल डिजिटल कार्ड से होंगे काशी के सुगम दर्शन
 योगी सरकार काशी दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए एक रियायती और आकर्षण प्लान बनाने जा रही है। आप एक ही पास के जरिए धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरों को देख सकेंगे। काशी के धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों व धरोहरों के लिए अब आपको अलग अलग टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। काशी के किसी अधिकृत काउंटर व ऑनलाइन भी इंटीग्रेटेड पास प्राप्त किया जा सकेगा है। वाराणसी स्मार्ट सिटी एक टूरिस्ट एक पास की पहल करने जा रही है, जिससे पर्यटकों के पैसा व समय दोनों बचेंगे।
सभी जगह काम आएगा एक पास
अध्यात्म ,धर्म और संस्कृति की नगरी काशी पुरातनता और आधुनिकता के साथ तालमेल मिलाकर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है। काशी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों को योगी सरकार रियायती दर पर एकीकृत पास उपलब्ध कराएगी। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, पूजा आरती, सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, म्यूज़ियम, क्रूज़ से जल विहार, पार्किंग, बैटरी से संचालित ऐसी बस और आने वाले समय में रोपवे के साथ काशी के अन्य धार्मिक स्थल और धरोहरों को भी इस एकीकृत पास से जोड़ने का प्लान है। ये पास एक जगह के किसी एक टिकट से काफी सस्ते होंगे। जो पर्यटकों के लिए काफी किफायती होगा। पर्यटक इसे रिचार्ज कराके कभी भी लाभ उठा सकते हैं। ये क्यूआर कोड पर आधारित वर्चुअल डिजिटल कार्ड होगा। टिकट खरीदने के लिए पर्यटकों को बार-बार लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, जिससे टूरिस्ट का समय और पैसा दोनों बचेगा।

Author: adminMBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!