बिंदुमाधव की आरती कर विश्व कल्याण की गयी कामना, किसने किया कार्तिक मास में ये काम
पवित्र कार्तिक मास में बिंदुमाधव के दर्शन पूजन का है खास महत्त्व
शनिवार 15 अक्टूबर को विश्व कल्याण की कामना से पवित्र कार्तिक मास में नमामि गंगे ने प्राचीन बिंदु माधव की आरती उतारी ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर व आरोग्य भारत की कामना से भगवान बिंदु माधव को माखन मिश्री का भोग लगाया ।
हिंदुओं की आस्था को सेवा और स्वच्छता में परिणित करने के उद्देश्य से नमामि गंगे ने कार्तिक मास में पंचगंगा घाट स्थित भगवान विष्णु के प्राचीन बिंदु माधव मंदिर में सफाई की । स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर मंदिर प्रांगण सहित पंचगंगा घाट की सीढ़ियों को भी चमकाया । गंगा तलहटी से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को निकाल कर कूड़ेदान तक पहुंचाया।
सनातनी संस्कृति के केंद्र प्राचीन मंदिरों की स्वच्छता व संरक्षण का संदेश दिया । आयोजन में प्रमुख रुप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, सुनीता देवी, किरण यादव, केशव पटवर्धन, अरुण पांडेय, उमेश गुप्ता , दामोदर दास आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply