आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सांयकाल करें ये पांच उपाय, समाप्त हो सकते है आपके जीवन के कष्ट
10 देशी और 4 विदेशी भाषाओं में काशी का पहला धार्मिक न्यूज़ पोर्टल जिसमें होगी धर्म-आध्यात्म,तीज-त्यौहार,व्रत -पूजा ,देवालय सहित ज्योतिष और वास्तु की सम्पूर्ण जानकारी
कार्तिक का महीना चल रहा है और इस महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के लिए विशेष पूजा की जाती है आज 23 अक्टूबर रविवार है , अगर आप इस हनुमान जयंती पर के ये खास पांच उपाय करेंगे तो आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा …
१ :- सूर्य अस्त के बाद हनुमान जी के सामने चार बाती वाला दिया जलायेन अर्थात इसकी दिशा चारों दिशाओं में फ़ैली हो जिससे आपके घर में किसी भी दिशा से आने वाली परेशानी को हनुमान जी रोकेंगे तथा घर से सभी परेशानी दूर होगी.
२ :- एक नारियल पर सिंदूर, लाल धागा, चावल चढ़ाएं और उस नारियल की पूजा विधिवत करें , इसके बाद ये नारियल हनुमान जी पर चढ़ा दें इस उपाय से आपको आर्थिक परेशानी से थोड़ा राहत मिलेगा
.
३ :- हनुमान जी को गाय से बने घी का हलुवा या लड्डू का प्रसाद बनाएं तथा ये प्रसाद हनुमान जी को चढ़ाएं उसके पश्चात इस प्रसाद को गरीबों में बाटें तथा खुद भी खाएं इससे आपके जीवन में आ रहे संकट दूर होंगे।
४ :- यदि आपके पास समय नहीं है या घर से बाहर होने के कारण विधिवत पूजा नहीं कर पायेंगे तो आप हनुमान जी को लाल या पीले फुल चढ़ा दें जैसे :- कमल, गुलाब, गेंदा, सूर्यमुखी आदि इससे भी हनुमान जी प्रसन होते है और इससे आपको उनका आर्शीवाद प्राप्त होगा.
५ :- आप एक जटा वाला नारियल लें और उस नारियल पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित कर दे और इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम ५ बार पढ़ें इससे आपका बुरा समय दूर होगा।
ज्योतिषचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Leave a Reply