अपने व्यवसाय के अनुरूप करिये आज माता लक्ष्मी संग गणेश की पूजा, मालामाल होने का यह है मंत्र
10 देशी और 4 विदेशी भाषाओं में काशी का पहला धार्मिक न्यूज़ पोर्टल जिसमें होगी धर्म-आध्यात्म,तीज-त्यौहार,व्रत -पूजा ,देवालय सहित ज्योतिष और वास्तु की सम्पूर्ण जानकारी
घरों में इस मुहूर्त में करें पूजन
24/10/2022 सांयकाल 6.53. से रात्रि 8.49 तक
व्यापारियों के लिए पूजन मुहूर्त
सिंह लग्न
मध्य रात्रि 1.04 से 3.25 तक
विभिन्न वस्तुओं के व्यवसाय के अनुरूप अमुक लग्न में करें लक्ष्मी पूजा
वृश्चिक लग्न
सुबह 07.51से सुबह 10.08 बजे तक
ऑटो मोबाइल, वर्कशॉप, तांबा, पीतल, कांसा एवं स्टील के व्यापारी करें लक्ष्मी पूजन करें तो विशेष लाभ की प्राप्ति होगी
धनु लग्न
सुबह 10.08 से दोपहर 12.13 मिनट तक
कल-कारखानों, ट्रांसपोर्टरों, चिकित्सकों एवं होटल के व्यवसायियों को लक्ष्मी पूजन करना चाहिए
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12.31 से 02.14 तक
वकीलों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लक्ष्मी पूजन से अकूत लक्ष्मी देनवाला मुहूर्त माना जाता है।
कुंभ लग्न
दोपहर 01.59 से 03.30 बजे तक
मीन लग्न
दोपहर 03.31से 04.58 बजे तक
जो बुध-गुरु की नजर में होने के कारण तमाम दोषों का निवारण करता है, चूंकि मीन लग्न शुक्र की उच्च राशि है, इस लग्न में दीपावली-महालक्ष्मी की पूजा करने वाले यजमान भी मालामाल होते हैं.
मीन लग्न में उतार-चढ़ाव का व्यवसाय करने वालों, फाइनेंसरों और बैंक कर्मियों को पूजा करनी चाहिए.
– सायंकाल 05,07 बजे से 06.41 बजे तक मेष लग्न
– दोपहर 12.31 बजे से 02.14 बजे तक मकर लग्न में अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
ज्योतिषचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Leave a Reply