अन्नपूर्णा मंदिर : स्वर्णमयी अन्नपूर्णा की हुई महाआरती ,एक वर्ष के लिए पट बंद हुआ
– स्वर्णमयी अन्नपूर्णा दर्शन के आखरी दिन लगी भक्तो की कतार
– हजारों भक्तो को परोसा गया अन्नकूट भोग प्रसाद
– चार दिन में लाखो भक्तो ने शीश नवाया
– भगवती को लगा 151 कुंतल 56 भोग सजी अन्नकूट झाकी
अन्नपूर्णा मंदिर में स्वर्णमई माता अन्नपूर्णा के चार दिवसीय दर्शन के चौथे दिन अन्नकूट कि झाकी माता दरबार में सजाई गई थी जिसे देख भक्त निहाल रहे। एक तरफ प्रसाद की कतार तो दूसरी तरफ माता के चार दिवसीय दर्शन के आखरी दिन लगी कतार। चौथे दिन माता का पट भोर में आम भक्तो के लिए खोल दिया गया एक दिन पूर्व ग्रहण के चलते अपराह्न 12 से बंद था दूसरे दिन 26 को 7 बजे महंथ श्री ने माता पूजन कर पट खोल दिया था। देर रात 11बजे तक भक्तो का ताता लगा रहा। रात्रि 11:30 बजे महंत शंकर पूरी ने भगवती स्वर्णमयी अन्नपूर्णा की महाआरती उतारी और पट एक वर्ष के लिए बन्द किया गया। इस मौके पर महंत ने कहा कहा कि देवी भगवती सभी भक्तों को सुख समृद्धि दे और देश का कल्याण हो।
मुख्य रूप से सहयोग मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा,आंध्रप्रदेश के विजय वाड़ा के भक्त एस राजू , राकेश तोमर,प्रदीप श्रीवास्तव,धीरेंद्र सिंह समेत मन्दिर परिवार रहा।
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Leave a Reply