प्रेग्नेंट हैं तो चंद्रग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है ….
इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद अब बहुत जल्द ही आप 8 नवंबर यानी कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना देखेंगे। जहां एक तरफ दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण का प्रभाव दुनिया ने देखा था और इसके बाद साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण नवंबर के महीने में ही यानी ठीक 15 दिन बाद ही पड़ेगा। यह साल का पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। यह चंद्रग्रहण मुख्य रूप से भारत, अन्य एशियाई देशों, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी और पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों और अधिकांश दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा। ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण के दिन कई ऐसे काम काम हैं जो आपको नहीं करने चाहिए। ज्योतिष के मानें तो मुख्य रूप से प्रेग्नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान कुछ कामों की मनाही होती है।
साल का आखिरी चंद्रग्रहण
साल का आखिरी चंद्रग्रहण 8 नवंबर, मंगलवार, शाम 5:32 बजे से शुरू होगा और शाम 6:18 बजे खत्म होगा। खगोलशास्त्रियों के अनुसार भारत में, पूर्ण चंद्रग्रहण केवल पूर्वी भागों से दिखाई देगा जबकि आंशिक चंद्रग्रहण देश के अन्य हिस्सों से दिखाई देगा।
सूतक काल और चंद्रग्रहण के दौरान न काटें सब्जियां
ज्योतिष के अनुसार यह भी माना जाता है कि यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो चंद्रग्रहण और सूतक काल के दौरान सब्जियां न काटें। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान सब्जी काटने से होने वाले बच्चे को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल न करें अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो चंद्रग्रहण (चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव) के दौरान किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें। यहां तक कि आपको सूतक काल से चंद्रग्रहण की पूरी अवधि के दौरान कैंची, चाकू या फिर किसी भी धार वाली वस्तु का इस्तेमाल न करें। हालांकि इसके किसी वैज्ञानिक कारण की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको चंद्रग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए। दरअसल इस अवधि के दौरान चंद्रमा की किरणें सभी के लिए हानिकारक हो सकती हैं। मुख्य रूप से प्रेग्नेंसी में आपके और होने वाले बच्चे के लिए ये किरणें नुकसानदेह साबित ही सकती हैं और चंद्रग्रहण देखने से आंखों में भी नुकसान हो सकता है। कई स्वास्थ्य और ज्योतिष कारणों से भी प्रेग्नेंसी में चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें। इस दौरान किसी जरूरी काम के लिए भी घर से बाहर न निकलें।
चंद्रग्रहण के दौरान खाने से बचें
यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो चंद्रग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचें। ऐसा माना जाता है कि खाने की कोई भी चीज चन्द्रमा के ग्रहण के दौरान इससे निकलने वाली किरणों से दूषित हो सकती है जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इस दौरान आप सुनिश्चित करें कि खिड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से बंद रखें जिससे चंद्रमा की रोशनी घर के भीतर न आ सके। इस दौरान खाने की किसी भी चीज में तुलसी दल डालें। तुलसी की पत्तियों को बहुत पवित्र माना जाता है, इससे चंद्रमा की किरणों का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। यदि आप ज्योतिष की इन बातों का ध्यान चंद्रग्रहण के दौरान करेंगी तो आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
इन्हें भी पढ़िए..
जिनका आज जन्मदिन है : आप प्रवृत्ति शाही, किसी का शासन पसंद नहीं और साहसी और जिज्ञासु हैं।
आज का पंचांग : जानिए आज के ग्रह स्थिति को, किस दिशा में जाने की है मनाही
आखिर जेठ के तपती दुपहरियां में बगीचे में वो कौन थी….
अक्षय नवमी पर आंवला के पेड़ के नीचे आखिर क्यों बनाया जाता है भोजन ? क्या है इस दिन की पूजा का विधान जो लाता है जीवन में सुख और सौभाग्य…
जानिये नवंबर माह 2022 के तीज-त्यौहार और उसके मुहूर्त
देवउठनी एकादशी 4 नवंबर – इसलिए होता है ये ख़ास दिन , जानिये मुहूर्त और महत्त्व
यदि आपके दाम्पत्य जीवन में है कुछ खटास तो करें ये उपाय, होगा सुखी वैवाहिक जीवन
चन्द्रग्रहण : आपके राशि पर क्या पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव
गोपाष्टमी : कब शुरू हुआ गौ पूजन, जानिए गाय के शरीर में है किन किन देवता का हैं निवास
गोपाष्टमी पर्व :आइए जानते हैं गोपाष्टमी पर्व का महत्व, कथा, पूजा विधि तथा इस दिन करने वाले महा उपाय, जिससे जीवन भर रहेगी घर में धन, वैभव,और संपदा
डाला छठ : आखिर क्यों नहीं पहनते सिलाई किए हुए कपड़े
जानिए छठ पूजा पर सूर्य को अर्घ्य क्यों दिया जाता है?
डाला छठ : इसलिए लगाया जाता है नाक से सिंदूर
छठ पूजा – क्या है “कोसी भराई”, क्या महत्त्व और विधि है “कोसी सेवना” का
छठ महापर्व : ठेकुआ के साथ और क्या चढ़ता है प्रसाद
जानिये कौन हैं छठ व्रत में पूजित छठी मैया
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अन्य लेख पढ़ने के लिए साथ ही अपनी पसंद – नापसंद जरूर बताएं। . और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट ” मोक्ष भूमि – काशी ” के साथ। . हमारी टीम को आपके प्रतिक्रिया का इन्तजार है।9889881111
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Leave a Reply