Home 2023 माँ अन्नपूर्णा के दरबार के महंत ने बाटी सर्द रात में राहत देने वाली कंबळें

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

माँ अन्नपूर्णा के दरबार के महंत ने बाटी सर्द रात में राहत देने वाली कंबळें

वाराणसी। मौसम के बिगड़े हुए मिजाज से दो चार करने के लिए काशी के अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी ने दशाश्वमेध घाट संग आसपास के क्षेत्र में विकलांग और जरूरतमंदों के बीच 500 कंबल वितरण किया गया। उनके अतिरिक्त बच्चे, बटूको, पुरुष और महिलाओं को सर्दी से बचाव के टिप्स दिये जाने के साथ ही सर्दीली हवा से बचाव के लिए उनी वस्त्र प्रदान किये गये।

मंदिर महंत शंकर पूरी ने कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को एक चादर भी ढंग की नहीं होती ऐसे में ठण्ड में कई लोगों कि जान इस कारण से चली जाती है। इन्हीं बातों. को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष काशी में संचालित संस्कृत विद्यालयों में छात्रों को भी कम्बल प्रदान किया गया। इस ठंड में मनुष्य के जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा पुनीत कार्य करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं।
मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि कंबल वितरण समेत अन्य सामाजिक सरोकार वर्ष 2003 में शुरू हुआ। इस वर्ष शीतलहरी को देखते हुए पांच हजार कंबल बांटा जाएगा। बुधवार से रविवार तक प्रत्येक रात्रि में चिन्हित किए गए स्थानों पर वितरण किया जायेगा।

कंबल वितरण अभियान में विशेष रूप से मंदिर के एक्सक्यूटिव ट्रस्टी के जनार्दन ,प्रदीप श्रीवास्तव,धीरेंद्र सिंह,अभिषेक शर्मा व दशाश्वमेध व्यापार मंडल संरक्षक दिलीप तुलस्यान और समाजसेवी पवन शुक्ला रहे ।

Author: Admin Editor MBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!