Home 2023 क्या करें जब कुंडली न बनी हो और आप परेशान हो … ये आजमाये टिप्स

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

क्या करें जब कुंडली न बनी हो और आप परेशान हो … ये आजमाये टिप्स

अक्सर ऐसा होता है जब हमारा बुरा समय चल रहा हो तो हम किसी दैवज्ञ या ज्योतिषी की सहायता लेते हैं। कुछ लोगों की जन्म कुंडली नहीं होती न ही उन्हें अपने जन्म समय का अच्छी तरह से ज्ञान होता है। ऐसी दशा में कैसे पता लगाया जाए कि आप पर किस ग्रह का प्रभाव चल रहा है।

कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जिनका सीधा सम्बन्ध किसी ख़ास योग या ग्रह से होता है, आइये आज उन समस्याओं पर चर्चा करते है जिससे हम ये जान सके कि हमारी जिंदगी में किस ग्रह की कौन सी समस्या आ रही है ।

अगर आपको अचानक धन हानि होने लगे ! आपके पैसे खो जाएँ, बरकत न रहे, दमा या सांस की बीमारी हो जाए, त्वचा सम्बन्धी रोग उत्पन्न हों, कर्ज उतर न पाए, किसी कागजात पर गलत दस्तखत से नुक्सान हो तो आप पर बुध ग्रह का कुप्रभाव चल रहा है।

क्या उपाय करें

इसके लिए बुधवार को किन्नरों को हरे वस्त्र दान करें और गाय को हरा चारा इसी दिन खिलाएं।

अगर बुजुर्ग लोग आपसे बार बार नाराज होते हैं, जोड़ों मैं तकलीफ है, शरीर मैं जकरण या आपका मोटापा बढ़ रहा है, नींद कम है, पढने लिखने में परेशानी है किसी ब्रह्मण से वाद विवाद हो जाए अगर सोना गुम हो जाए पीलिया हो जाए या पुत्र पर संकट आ जाए तो निस्संदेह आप पर गुरु का अशुभ प्रभाव चल रहा है।

क्या उपाय करें

ऐसी स्थिति में केसर का तिलक वीरवार से शुरू करके 27 दिन तक रोज लगायें, सामान्य अशुभता दूर हो जाएगी किन्तु गंभीर परिस्थितियों में जैसे अगर नौकरी चली जाए या पुत्र पर संकट, सोना चोरी या गुम हो जाए तो बृहस्पति के बीज मन्त्रों का जाप करें या करवाएं। तुरंत मदद मिलेगी। मंत्र का प्रभाव तुरंत शुरू हो जाता है। साथ ही चने की दाल,गुड़,केले आदि का दान ब्राह्मण को करे।

अगर आपको वहम हो जाए, जरा जरा सी बात पर मन घबरा जाए, आत्मविश्वास मैं कमी आ जाए, सभी मित्रों पर से विशवास उठ जाए, ब्लड प्रेशर की बीमारी हो जाए, जुकाम ठीक न हो या बार बार होने लगे, आपकी माता की तबियत खराब रहने लगे ! अकारण ही भय सताने लगे और किसी एक जगह पर आप टिक कर ना बैठ सकें, छोटी छोटी बात पर आपको क्रोध आने लगे तो समझ लें की आपका चन्द्रमा आपके विपरीत चल रहा है।

क्या उपाय करें

इसके लिए हर सोमवार का व्रत रखें और दूध या खीर का दान करें ! घर मे अनावश्यक जल बर्बाद न करे । माता का या बुजुर्ग महिला को सम्मान करें।

अगर आपकी स्त्रियों से नहीं बनती, किसी स्त्री से धोखा या मान हानि हो जाए, किसी शुभ काम को करते वक्त कुछ न कुछ अशुभ होने लगे, आपका रूप पहले जैसा सुन्दर न रहे। लोग आपसे कतराने लगें। वाहन को नुक्सान हो जाए। नीच स्त्रियों से दोस्ती, ससुराल पक्ष से अलगाव तथा शूगर हो जाए तो आपका शुक्र बुरा प्रभाव दे रहा है।

क्या उपाय करें

उपाय के लिए महालक्ष्मीजी की पूजा करें, चीनी, चावल तथा चांदी शुक्रवार को किसी ब्राह्मण की पत्नी को भेंट करें, बड़ी बहन को वस्त्र दें, 21 ग्राम का चांदी का बिना जोड़ का कड़ा शुक्रवार को धारण करें। अगर किसी के विवाह में देरी या बाधाएं आ रही हों तो जिस दिन रिश्ता देखने जाना हो उस दिन जलेबी को किसी नदी मैं प्रवाहित करके जाएँ। इन में से किसी भी उपाय को करने से आपका शुक्र शुभ प्रभाव देने लगेगा। किसी सुहागन को सुहाग का सामन देने से भी शुक्र का शुभ प्रभाव होने लगता है ! साथ ही किसी देवी मंदिर में घी कपूर रुई किबत्ती का दान करे। रोज एक रोटी पर घी लगाकर गाय को खिलावे । हर शुक्रवार गाय को ज्वार खिलावे । परन्तु ध्यान रहे, शुक्रवार को राहुकाल में कोई भी उपाय न करें।

अगर आपके मकान में दरार आ जाए। घर में प्रकाश की मात्रा कम हो जाए। जोड़ों में दर्द रहने लगे विशेषकर घुटनों और पैरों में या किसी एक टांग पर चोट, रंग काला हो जाए, जेल जाने का डर सताने लगे, सपनों में मुर्दे या शमशान घाट दिखाई दे, आखों में मोतिया उतर आये, गठिया की शिकायत हो जाए, परिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य गंभीर रूप से बीमार या मृत्यु को प्राप्त हो जाए तो आप पर शनि का कुप्रभाव है ।

क्या उपाय करें

शनिवार को 1 लीटर सरसों का तेल लोहे के कटोरे में डाल कर अपना मुँह उसमे देख कर किसी काले वर्ण वाले ब्राह्मण को दान में दें। ऐसा हर शनिवार करें। बीमारी की अवस्था में किसी गरीब, बीमार व्यक्ति को दवाई दिलवाएं। काली गाय की सेवा करे । मोहल्ले के किसी अपाहिज की मदद करे । मजदूर वर्ग का मेहनत का पैसा समय पर चुकाए।

अगर आपके बाल झड जाएँ और आपकी हड्डियों के जोड़ों मैं कड़क कड़क की आवाज आने लगे, पिता से झगडा हो जाए, मुकदमा या कोर्ट केस मैं फंस जाएँ, आपकी आत्मा दुखी हो जाए, आलसी प्रवृत्ति हो जाये तो आपको समझ लेना चाहिए की सूर्य का अशुभ प्रभाव आप पर हो रहा है।

क्या उपाय करें

ऐसी दशा में सबसे अच्छा उपाय है की हर सुबह लाल सूर्य को मीठा डालकर अर्ध्य दें। इनकम टैक्स का भुगतान कर दें व् पिता से सम्बन्ध सुधारने की कोशिश करें। जगह जगह न थूके। रविवार बैल को गुड़ एवम गेंहु खिलावे । किसी देव मन्दिर में लाल फल सेवफल, अनार आदि का दान करे ।

Author: Admin Editor MBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!