चमत्कार के लिए वास्तु के अनुसार घर की इन जगहों पर रखनी चाहिए चाबियां
जी हां, घर में चाबियों को रखने के लिए सही स्थान होना आवश्यक है, अन्यथा आपकी किस्मत परताला लगते देर नहीं लगती। वहीं, कुछ स्थान ऐसे होते हैं, जहां पर आपको चाबियां रखने से बचना चाहिए। जानते हैं आपको घर की किन जगहों पर चाबिया रखनी चाहिए
गलत दिशा में ना रखें चाबियां
जब आप घर में चाबियां रख रहे हैं, तो आपको उनके उपयोग के आधार पर ही सही दिशा में चाबी रखनी चाहिए। अक्सर हम सभी चाबियों को एक साथ रख देते हैं। हालांकि, हर चाबी के लिए एक ही दिशा सही नहीं होती है। उदाहरण के लिए, हर दिन इस्तेमाल होने वाली चाबियां जैसे दुकान व ऑफिस की चाबी को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, अगर आप तिजोरी की चाबी को उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखते हैं तो इससे आपका सारा खजाना व धन धीरे-धीरे खाली होना शुरू हो जाएगा। ऐसी चाबियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा काफी अच्छी मानी जाती है, ताकि धन-संपदा में बरकत होती रहे।
पूजा स्थान में ना रखें चाबियां
कई बार ऐसा होता है कि हम बिना की-चेन की चाबियों या फिर छोटे साइज की चाबियों को अक्सर पूजास्थान में रख देते हैं। जिससे वे चाबियां कहीं गुम ना हो जाए। लेकिन वास्तव में आपको चाबियों को पूजा स्थान में नहीं रखना चाहिए। अगर आप पूजा स्थान में चाबियों को रखती हैं तो इससे आपका मन पूजा में नहीं लगेगा। साथ ही, उस स्थान की पॉजिटिव एनर्जी भी प्रभावित होगी।
ब्रह्म स्थान में ना रखें चाबियां
चाबियों को कभी भी घर के ब्रह्म स्थान में नहीं रखना चाहिए। अधिकतर चाबियां मेटल की बनी होती हैंऔर जब इन्हें घर के ब्रह्म स्थान में रखा जाता है तो इससे वहां पर नेगेटिविटी पैदा होती है। ऐसा माना जाता है कि इसका असर घर में रह रहे लोगों के आपसी संबंधों पर पड़ता है। इससे उनके बीच प्यार में कमी आ सकती है। इसलिए, भूलकर भी घर के ब्रह्म स्थान में चाबियों को ना रखें।
ईशान कोण में ना रखें चाबियां
चाबियों को घर के ईशान कोण में भी ना रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल, चाबियां गंदी होती हैंऔर उन पर लोगों के बार-बार गंदे हाथ लगते रहते हैं। इन चाबियों को कभी कोई साफ भी नहीं करता है। ऐसे में अगर इन्हें ईशान कोण में रखा जाता है, तो उसके भी दूषित होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा, चाबियां मेटल की बनी होती हैं और ईशान कोण में अक्सर मेटल से बनी चीजों को रखने से परहेज करना चाहिए।
Leave a Reply