इस साल 7 या 8 मार्च, किस दिन खेली जाएगी होली? जानें होलिका दहन का सही मुहूर्त
फाल्गुन का महीना चल रहा है और होली का त्यौहार बस आने को ही है। हालांकि इस बार होली को लेकर दो तारीखों, 7 और 8 मार्च के बीच लोग में उलझन बनी हुई है।
होली 2023 की सही तारीख
होली का पर्व फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि का 7 मार्च, दिन मंगलवार को पड़ रही है। बता दें कि पूर्णिमा की शाम को होलिका दहन किया जाता है और फिर अगले दिन होली खेली जाती है। यानी कि 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को धुलेंडी यानी कि खेलने वाली होली मनाई जाएगी।
होलिका दहन का मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च, दिन सोमवार को शाम 4 बजकर 17 मिनट से शुरू हो रही है और पूर्णिमा तिथि का समापन 7 मार्च को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगा। ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन यानी कि 7 मार्च की शाम को होलिका दहन 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 9 बजे तक रहेगा।
क्या है भद्रा की दशा
हिन्दू पंचांग के अनुसार, होलिका दहन का मुहूर्त अमूमन तौर पर तब परिवर्तित या अशुभ परिणाम देता है जब उस पर भद्रा का साया हो लेकिन खास बात यह है कि इस साल होलिका दहन वाले दिन भद्र नहीं लग रही है। यानि कि 6 मार्च को भद्रा काल शाम 4 बजकर 17 मिनट से शुरू लेकिन 7 मार्च यानी कि दहन वाले दिन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर ही खत्म हो जाएगा।
किस आधार पर तय होती है होली की तारीख
होली की तिथि फाल्गुन माह की पूर्णिमा के आधार पर तय होती है लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि सभी महा नगरों में होली की तिथि मथुरा-वृन्दावन यानी कि ब्रज कैलेंडर के हिसाब से मनाई जाती है। इसके पीछे का कारण यह है कि होली कृष्ण और राधा रानी के प्रेम का पवित्र प्रतीक मानी जाती है। इसी कारण से इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का विधान है।
Leave a Reply