अधिकमास में बना बेहद दुर्लभ खप्पर योग, किन राशियों को होगा लाभ और किनका हो सकता हैं नुकसान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के समीकरण, उनके गोचार और योग निर्माण का सीधा प्रभाव राशियों और उनके जातकों के जीवन पर प्रत्यक्ष तौर पर पड़ता है।
अभी अधिकमास चल रहा है और इस माह में खप्पर योग बनने जा रहा है। खप्पर योग खतरनाक योगों में से एक माना जाता है, लेकिन इस बार इसका शुभ प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ने जा रहा है। खप्पर योग का निर्माण शुक्र और शनि ग्रह के वक्री होने से होता है।
अधिकमास का महीना 16 अगस्त तक चलने वाला है। शनि और शुक्र आपस में मित्र ग्रह माने जाते हैं लेकिन इनके वक्री परिस्थिति में होने से खप्पर योग अशुभ माना जाता है।
अधिकमास में 5 मंगलवार, 5 बुधवार और 5 गुरूवार पड़ेंगे, जिससे भी खप्पर योग बनेगा। शनि और शुक्र की वक्रता से बन रहे खप्पर योग से इन दो राशियों के भाग्य पर अच्छा असर पड़ेगा –
मेष राशि:
खप्पर योग मेष राशि के जातकों के लिए धन का लाभ लेकर आएगा। व्यापार में लाभ और नौकरीपेशा जातकों को आय में वृद्धि प्राप्त होगी। इसके साथ ही शेयर बाज़ार से जुड़े जातकों को भी लाभ मिलेगा। लम्बे समय से अटका हुआ धन वापिस आएगा। इसके साथ ही नौकरी स्थल पर वरिष्ठ और सीनियर लोगों का प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा।
वृषभ राशि:
वृषभ राशि के जातकों को खप्पर योग के माध्यम से सौभाग्य की प्राप्ति होगी। यह धन के साथ साथ सफलता के भी द्वार खोलेगा। जातकों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को आय के साथ साथ पद में भी उन्नति मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में लगे हुए छात्रों को भी सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही पारिवारिक प्रेम बना रहेगा। किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है।
इन राशियों पर है योग का खतरा
अधिकमास में बनने जा रहा यह खप्पर योग कन्या, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है, इसलिए इस समय उन्हें अधिक सावधान रहने की ज़रूरत हैं। 30 अगस्त तक इन राशि के जातकों को कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए। धन निवेश से बचना चाहिए और साथ ही अपने खर्चों और स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Leave a Reply