करवा चौथ विशेष: जानिए, देश के अलग अलग शहरों में पूजा एवं चन्द्र को अर्घ्य देने का मुहूर्त
करवा चौथ विशेष
जानिए, देश के अलग अलग शहरों में पूजा एवं चन्द्र को अर्घ्य देने का मुहूर्त
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी (करवाचौथ) आज 13 अक्टूबर को करवा चौथ पूजा मुहूर्त- सायं 06:01 से 07:53 बजे तक।
चंद्रोदय- 07:53 मिनट पर।
चतुर्थी तिथि आरंभ 12 अक्टूबर रात्रि 02:03 पर।
चतुर्थी तिथि समाप्त 13 अक्टूबर रात्रि 02:58 पर।
महिलाओं को सुबह 6 से शाम 07 बजकर 53 मिनट तक करवा चौथ का व्रत रखना होगा। करवा चौथ के दिन चन्द्र को अर्घ्य देने का समय रात्रि 07:53 बजे से 8:55 तक है।
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 53 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
असम – 07 बजकर 11 मिनट पर
इन शहरों के लगभग 200 किलोमीटर के आसपास तक चंद्रोदय के समय मे 1 से 3 मिनट का अंतर आ सकता है।
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है।
चंद्रदेव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जप अवश्य करना चाहिए। अर्घ्य देते समय इस मंत्र के जप करने से घर में सुख व शांति आती है।
“गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥”
इसका अर्थ है कि सागर समान आकाश के माणिक्य, दक्षकन्या रोहिणी के प्रिय व श्री गणेश के प्रतिरूप चंद्रदेव मेरा अर्घ्य स्वीकार करें।
Leave a Reply