Home 2022 करवा चौथ विशेष:  जानिए, देश के अलग अलग शहरों में पूजा एवं चन्द्र को अर्घ्य देने का मुहूर्त 

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

करवा चौथ विशेष:  जानिए, देश के अलग अलग शहरों में पूजा एवं चन्द्र को अर्घ्य देने का मुहूर्त 

करवा चौथ विशेष

जानिए, देश के अलग अलग शहरों में पूजा एवं चन्द्र को अर्घ्य देने का मुहूर्त

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी (करवाचौथ) आज 13 अक्टूबर को करवा चौथ पूजा मुहूर्त- सायं 06:01 से 07:53 बजे तक।

चंद्रोदय- 07:53 मिनट पर।

चतुर्थी तिथि आरंभ 12 अक्टूबर रात्रि 02:03 पर।
चतुर्थी तिथि समाप्त 13 अक्टूबर रात्रि 02:58 पर।
महिलाओं को सुबह 6  से शाम 07 बजकर 53 मिनट तक करवा चौथ का व्रत रखना होगा। करवा चौथ के दिन चन्द्र को अर्घ्य देने का समय रात्रि 07:53 बजे से 8:55 तक है।

करवाचौथ के दिन भारत के कुछ प्रमुख नगरों का चंद्रोदय समय
दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 53 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
असम – 07 बजकर 11 मिनट पर

इन शहरों के लगभग 200 किलोमीटर के आसपास तक चंद्रोदय के समय मे 1 से 3 मिनट का अंतर आ सकता है।

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है।

चंद्रदेव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जप अवश्य  करना चाहिए। अर्घ्य देते समय इस मंत्र के जप करने से घर में सुख व शांति आती है।

“गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥”
इसका अर्थ है कि सागर समान आकाश के माणिक्य, दक्षकन्या रोहिणी के प्रिय व श्री गणेश के प्रतिरूप चंद्रदेव मेरा अर्घ्य स्वीकार करें।

मोक्षभूमि निवेदन – व्रत के क्रम में अपने घर के परम्परा के अनुसार भी पूजा के तरीको को जरूर महत्त्व दें।
– Jyotishachary. Dr Umashankar mishr

Author: adminMBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!