Home 2022 जानिए कब से स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के होंगे दर्शन, सूर्यग्रहण के दौरान कितना देर बंद रहेगा

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

जानिए कब से स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के होंगे दर्शन, सूर्यग्रहण के दौरान कितना देर बंद रहेगा माता का दरबार  

यूँ तो प्राचीन परम्परा के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के पट धनतेरस से चार दिनों के लिए आम भक्तों के लिए खुलता है पर इस वर्ष 2022 में  तिथि भेद और सूर्य ग्रहण के कारण माता के दर्शन के कार्यक्रम में मामूली बदलाव हुए है ।
साल में सिर्फ चार दिन खुलने वाली इस स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र की दूसरी शाखा के सभागार में महंत शंकर पूरी ने बताया कि इस वर्ष भी धनतेरस बड़ा ही शुभ योग का है।
देश में समृद्धि रहेगी। देश का कोष भरा रहेगा। उन्होंने बताया अभिजीत मुहूर्त के भोर में पूजन व आरती के बाद मां के खजाने की पूजा-पाठ कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए जाएंगे।
भोग आरती के समय दोपहर 12 बजे तक दर्शन होंगे। आधे घंटे बाद शुरू होने वाले दर्शन-पूजन रात 11 बजे तक  चलेंगे।

Author: Admin Editor MBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!