सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर: कही. सुबह से तो कही दोपहर से बंद रहेंगे मंदिर
10 देशी और 4 विदेशी भाषाओं में काशी का पहला धार्मिक न्यूज़ पोर्टल जिसमें होगी धर्म-आध्यात्म,तीज-त्यौहार,व्रत -पूजा ,देवालय सहित ज्योतिष और वास्तु की सम्पूर्ण जानकारी
ग्रहण का स्पर्शकाल
भारतीय मानक समय के अनुसार 25 अक्टूबर, मंगलवार की सायं 4 बजकर 23 मिनट पर
ग्रहण का मध्य
सायं 5 बजकर 28 मिनट पर
ग्रहण का मोक्षकाल
सायं 6 बजकर 25 मिनट पर होगा।
– अबकी कार्तिक अमावस्या को लग रहा सूर्यग्रहण
– सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पूर्व आरंभ होता है सूचक
कार्तिक अमावस्या दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है। सूचक की वजह से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर भोग आरती 12 बजे के बाद 19 घंटे के लिए बंद रहेगा । अगले दिन सूर्योदय काल 6.02 बजे मंदिर पुनः खुलेंगा । संकट मोचन मंदिर 25 अक्टूबर को भोर के मंगला आरती के बाद बंद हो जाएंगे और सायंकाल मोक्ष के बाद खुलेंगे। अन्नपूर्णा मंदिर में दोपहर दो बजे मंदिर के पट बंद होकर शाम 7.30 बजे खुलेगा यानि 5.30 घंटे बंद रहेगा दर्शन।
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Leave a Reply