भैय्या दूज : आखिर गुरूवार को भैया दूज पर्व क्यों ? जानिए शुभ मुहूर्त
भाईदूज का त्योहार भाई बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। भाई दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करके उनकी उन्नति और लंबी आयु की कामना करती हैं।
इस त्योहार की पौराणिक कथा यम और उन की बहन यमुना से जुड़ी हुई है। कथा के अऩुसार यमुना के आदर-सत्कार से प्रसन्न होकर उन्होंने वरदान दिया था कि जो भी बहन इस दिन अपने भाई का तिलक कर के उसे भोजन करवाएगी उसके भाई को किसी प्रकार से यम का भय नहीं रहेगा।
इसलिए इस दिन बहनें अपने भाईयो का तिलक करके उनके मंगल जीवन की कामना करती है और भाई भी अपनी बहन के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प करते हैं।
तिलक करने की विधि और शुभ मुहूर्त
इस दिन यम अपनी बहन यमुना के घर भोजन करने गए थे, इसलिए जो बहने शादी-शुदा हैं उनके भाईयों को अपनी बहन के घर जाना चाहिए। कुंवारी लड़कियां घर पर ही भाई का तिलक करें।
इस दिन सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान करते हुए पूजा अवश्य करनी चाहिए।
भाई दूज पर तिलक करने के लिए पहले थाली तैयार करें उस में रोली, अक्षत और गोला रखें तत्पश्चात भाई का तिलक करें और गोला भाई को दे दें।
प्रेम-पूर्वक अपने भाई को मनपसंद का भोजन करवाएं। उसके बाद भाईयों को भी अपनी बहन से आशीर्वाद लेना चाहिए और उन्हें भेंट स्वरुप कुछ देना चाहिए।
भाई दूज शुभ मुहूर्त
आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात आज 16 अक्टूबर 2022 को सायं 03 बजकर 36 मिनट पर लगेगी जो अगले दिन 27 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जायेगी.
सूर्योदय व्यापिनी कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 27 अक्टूबर अर्थात कल को करना ही उत्तम होगा।
भाईदूज पूजा शुभ मुहूर्त 26 अक्टूबर को सायं 03 बजकर 36 मिनट से 27 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार दोपहर 2:16 मिनट तक रहेगा तथा 27 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः पूजा के लिए सर्वोत्तम समय सुबह 08 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 16 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
ज्योतिषचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
Pingback: इकलौता मंदिर जहां विराजते हैं अपने बहन संग दंड के देवता यमराज - © Moksh Bhumi - Kashi