अक्षय नवमी : 2 नवम्बर, बुधवार को
॥ अक्षय नवमी पर भगवान श्रीहरि की पूजा से मिलेगी सुख-समृद्धि, खुशहाली
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र से होंगे भगवान श्रीविष्णु प्रसन्न
॥ आँवले के वृक्ष के नीचे होगा पूजनोपरान्त भोजन
॥ अक्षय नवमी व्रत से होगी मनोकामना पूर्ण
भारतीय संस्कृति के सनातन धर्म में अक्षय पुण्य फल की कामना के संग मनाया जाने वाला पर्व अक्षय नवमी कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन हर्ष, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। अक्षय नवमी को आँवला नवमी या कुष्माण्ड नवमी के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय नवमी जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि इस दिन किए गए पुण्य और पाप, शुभ-अशुभ समस्त कार्यों का फल अक्षय (स्थायी) हो जाता है। तीन वर्ष तक लगातार अक्षय नवमी का व्रत-उपवास एवं पूजा करने से अभीष्ट की प्राप्ति बतलाई गई है।
इस बार यह पर्व 2 नवम्बर, बुधवार को मनाया जायेगा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 01 नवम्बर, मंगलवार को रात्रि 11 बजकर 05 मिनट पर लगेगी, जो कि अगले दिन 2 नवम्बर, बुधवार को रात्रि 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। अक्षय नवमी का व्रत 2 नवम्बर, बुधवार को रखा जायेगा। अक्षय नवमी के दिन व्रत रखकर भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण-श्रीविष्णु की पूजा अर्चना तथा आँवले के वृक्ष के समीप या नीचे बैठकर भोजन करने की पौराणिक व धार्मिक मान्यता है। पूजा करने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। व्रतकर्ता को अपने दैनिक नित्य कृत्यों से निवृत्त होकर स्नान ध्यान के पश्चात् स्वच्छ वस्त्र पहनकर अक्षय नवमी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण की पंचोपचार, दशोपचार या षोडशोपचार पूजा की जाती है। आज के दिन भगवान श्रीविष्णु का प्रिय मंत्र ‘‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का जप अधिकतम संख्या में करने पर भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर भक्त को उसकी मनोकामना पूर्ति का वरदान देते हैं।
अक्षय नवमी पर पूजा का विधान
पौराणिक मान्यता के अनुसार इस पर्व पर आँवले के वृक्ष की पूजा से अक्षय फल (कभी न खत्म होनेवाले पुण्यफल) की प्राप्ति होती है। साथ ही सौभाग्य में अभिवृद्धि होती है। इस पर्व पर आँवले के वृक्ष की पूजा पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से की जाती है। पूजन करने के पश्चात् वृक्ष की आरती करके परिक्रमा करनी चाहिए। कुष्माण्ड (कोहड़ा) का दान भी किया जाता है, जिसमें अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना, चाँदी व नगद द्रव्य रखकर भूदेव कर्मनिष्ठ ब्राह्मïण को दान देने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। आँवले के वृक्ष के समीप या नीचे ब्राह्मण को सात्विक भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर पुण्य अर्जित करना चाहिए। इसके अलावा अन्न, घी एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का दान देना भी अक्षय फल की प्राप्ति कराता है। आज के दिन गोदान करने की विशेष महिमा है।
धार्मिक-पौराणिक मान्यता
अक्षय नवमी के दिन किए गए दान से जीवन में जाने-अनजाने में हुए समस्त पापों का शमन हो जाता है। इस दिन पितृलोक में विराजित पितरों को शीत (ठण्ड) से बचाने के लिए संकल्प करके भूदेव (ब्राह्मण) को ऊनी वस्त्र, कम्बल देने की शास्त्रीय मान्यता है। आँवले के पूजन के लिए यदि आँवले का वृक्ष उपलब्ध न हो तो मिट्टी के नए गमले में आँवले का पौधा लगाकर उसकी विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए जिससे जीवन में कल्याण होता रहे। आँवले के पूजन से सुहागिन महिलाओं का सौभाग्य अखण्ड रहता है। आँवले के वृक्ष के पूजन से सन्तान की प्राप्ति भी बतलाई गई है।
व्रतकर्ता के लिए विशेष
आँवला नवमी पर्व पर तन-मन-धन से पूर्णतया शुचिता के साथ व्रत आदि करना चाहिए। यदि तीन वर्ष तक लगातार व्रत करें तो मनोकामना की पूर्ति के साथ अभीष्ट की प्राप्ति भी होती है। व्रतकर्ता को दिन में शयन नहीं करना चाहिए। दूसरे का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। व्यर्थ की वार्तालाप से बचना चाहिए। साथ ही मन-वचन-कर्म से शुभ कृत्यों की ओर अग्रसर रहना चाहिए।
– ज्योतिर्विद् श्री विमल जैन
इन्हें भी पढ़िए..
यदि आपके दाम्पत्य जीवन में है कुछ खटास तो करें ये उपाय, होगा सुखी वैवाहिक जीवन
चन्द्रग्रहण : आपके राशि पर क्या पड़ेगा ग्रहण का प्रभाव
गोपाष्टमी : कब शुरू हुआ गौ पूजन, जानिए गाय के शरीर में है किन किन देवता का हैं निवास
गोपाष्टमी पर्व :आइए जानते हैं गोपाष्टमी पर्व का महत्व, कथा, पूजा विधि तथा इस दिन करने वाले महा उपाय, जिससे जीवन भर रहेगी घर में धन, वैभव,और संपदा
डाला छठ : आखिर क्यों नहीं पहनते सिलाई किए हुए कपड़े
जानिए छठ पूजा पर सूर्य को अर्घ्य क्यों दिया जाता है?
डाला छठ : इसलिए लगाया जाता है नाक से सिंदूर
छठ पूजा – क्या है “कोसी भराई”, क्या महत्त्व और विधि है “कोसी सेवना” का
छठ महापर्व : ठेकुआ के साथ और क्या चढ़ता है प्रसाद
जानिये कौन हैं छठ व्रत में पूजित छठी मैया
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अन्य लेख पढ़ने के लिए साथ ही अपनी पसंद – नापसंद जरूर बताएं। . और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट ” मोक्ष भूमि – काशी ” के साथ। . हमारी टीम को आपके प्रतिक्रिया का इन्तजार है।9889881111
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123