रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, क्या कहता है शास्त्र
हमारे धर्म शास्त्रों में तुलसी के पौधे को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा होता है उस पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा दृष्टि मिलती है। यूं कहा जाए कि इस पौधे को देवतुल्य माना जाता है और कुछ विशेष समय और अवसरों पर इसकी पूजा बड़े ही विधि विधान से की जाती है। सिर्फ ज्योतिष में ही नहीं बल्कि आयुर्वेद में अच्छी सेहत के लिए भी इसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
शास्त्रों में बताए नियमों के अनुसार तुलसी की पत्तियां रात में तोड़ना पूर्ण रूप से वर्जित माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल यदि रात की किसी पूजा में करना हो तब भी इसे सूर्यास्त के पहले तोड़ लेना चाहिए।
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए
शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि सूर्यास्त के समय कभी भी तुलसी के पौधे को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही तुलसी तोड़नी चाहिए। दरअसल तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है और रात के समय इसे तोड़ने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं।
इसके अलावा मान्यता यह भी है कि तुलसी के पौधे को राधा रानी का रूप माना जाता है और शाम के समय वो श्री कृष्ण जी के साथ रास रचाती हैं। इसी वजह से उनकी अनुपस्थिति में इस पौधे का स्पर्श भी वर्जित माना जाता है।
इन दिनों में भी न तोड़ें तुलसी की पत्तियां
यदि शास्त्रों की मानें तो कुछ विशेष दिनों में भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। जैसे रविवार और मंगलवार के दिन तुलसी न तोड़ें। किसी भी अमावस्या तिथि के दिन भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए।
यदि कोई भी ग्रहण जैसे सूर्य या चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी की पत्तियां भूलकर भी नहीं तोड़नी चाहिए। हालांकि ग्रहण से पहले इसकी पत्तियां तोड़कर घर में कुछ विशेष स्थानों और खाने की सामग्री के आस-पास जरूर रख देनी चाहिए जिससे ग्रहण का बुरा असर न हो।
तुलसी की पत्तियां तोड़ने के नियम
तुलसी की पत्तियां कभी भी रविवार या एकादशी के दिन तोड़ें और न ही इन दिनों में तुलसी का स्पर्श करें।
यदि आप किसी भी काम के लिए तुलसी के पौधे की पत्तियां तोड़ती हैं तो इसे तोड़ने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करें। कभी भी नाखून से पत्तियां न तोड़ें।
तुलसी का स्पर्श कभी भी गंदे हाथों से न करें अपवित्र शरीर के साथ तुलसी का स्पर्श न करें।
यदि किसी वजह से तुलसी का पौधा सूख जाए तो इसे घर से तुरंत हटा दें और इसके स्थान पर नया पौधा लगाएं।
तुलसी की पत्तियां किसी भी वजह से तोड़ने से पहले हाथ जोड़कर उनसे क्षमा मांगें और उनकी अनुमति लें।
आज की जानकारी
शनि को ख़ुश कर पाना हो मान और सम्मान तो करिये ये खास चमत्कारिक उपाय
जानिए कौन थे लोकदेवता ‘भगवान देवनारायण’, जिनके अवतरण दिवस में पहुंचे थे आज पीएम मोदी
कौन है सूर्य देव की पुत्री जिससे विवाह करने खुद पहुंचे थे श्री कृष्ण
दैनिक पंचांग / जन्मदिन राशिफल / जन्मदिन राशिफल
आज का पंचांग, 30 जनवरी 2023, सोमवार
दैनिक राशिफल 30 जनवरी (सोमवार)
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अन्य लेख पढ़ने के लिए साथ ही अपनी सुझाव संग पसंद – नापसंद जरूर बताएं। साथ ही जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट ” मोक्ष भूमि – काशी “ के साथ। हमारी टीम को आपके प्रतिक्रिया का इन्तजार है। 9889881111
खबरों के लिए क्लिक करें – https://innovest.co.in
यदि आप सनातनी है तो काशी की नष्ट हो रही ऊर्जा को बचाने के लिए अभियान में आप के साथ की जरूरत है। कृपया सम्पर्क करें… 9889881111, 8765000123
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता को जाँच लें । सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/ प्रवचनों /धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। जानकारी पूरी सावधानी से दी जाती हैं फिर भी आप पुरोहित से स्पस्ट कर लें।
Leave a Reply