Home 2023 आज का राशिफल, 6 मार्च 2023, सोमवार

" मोक्ष भूमि " आपका अभिनंदन करता हैं। धार्मिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिये।   निवेदन : " मोक्षभूमि " डेस्क को 9889940000 पर व्हाट्सअप कर निशुल्क ज्योतिष,वास्तु, तीज - त्यौहार और व्रत या अन्य समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

आज का राशिफल, 6 मार्च 2023, सोमवार

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को अंत करने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपके अटके पड़े काम पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर की मदद से पदोन्नति या तबादले की कामना पूरी होगी। नौकरीपेशा महिलाओं के लिए घर और कार्यक्षेत्र दोनोंं जगह मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी बड़े मामले में आपको राहत मिल सकती है। फैसला आपके हक में आ सकता है या फिर आपके विरोधी समझौते के लिए राजी हो सकते हैं। गुप्त शत्रुओं की चाल नाकाम होगी। व्यवसाय से जुड़े जो लोग लंबे से कारोबार को विस्तार देने की योजना पर काम कर रहे थे, इस सप्ताह वह फलीभूत होती नजर आएगी। बेरोजगार लोगों को सप्ताह के अंत तक कोई अच्छा आफर मिल सकता है। पढ़ने-लिखने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह के अंत तक उन्हें कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। वैवााहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: सुख-सौभाग्य को पाने के लिए प्रतिदिन हनुमत उपासना और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह ज्यादा शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह के पूर्वार्द्ध में आपको धन एवं सुख दोनों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप सुख-सुविधा की चीजों पर धन खर्च करेंगे। किसी बहुप्रतीक्षित चीज के घर में आने पर खुशियों का माहौल रहेगा। आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से दूर होंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आपको विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है। घर-परिवार में आपके द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना होगी और परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के अंत में संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें।

मिथुन

मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए कार्य पूरे होते हुए नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लंबित कार्य पूरे होंगे और उन्हें मनचाही प्रगति और पद -प्रतिष्ठा हासिल होगी। करियर-कारोबार के लिए की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। व्यवसाय से संबंधित किए प्रयास में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति होती हुई नजर आएगी और पूर्व में किसी योजना में किया निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी शुभचिंतक की मदद से परिवार या लव पार्टनर के साथ उपजे मतभेद दूर होंगे। घर से संबंधित किसी समस्या का समाधान निकालते समय पिता का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल है। किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखने पर मंजूर हो जाने की संभावना बन रही है, वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। खान-पान सही रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।

उपाय: प्रतिदिन भगवान गणेश की दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कठिन परिश्रम और प्रयास के बाद ही कार्य विशेष में सफलता मिल पाएगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों का धन के लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं। दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को धन का संचय करने में मुश्किल होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों का पैसा बाजार में फंस सकता है। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी आर्थिक स्थिति सुधरती हुई नजर आएगी, लेकिन फिर भी इस दौरान आपको इस दौरान दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने और जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने से बचना होगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं, अन्यथा अपयश मिलने की आशंका है। खान-पान एवं सेहत पर विशेष ध्यान दें। सुखी दांपत्य जीवन के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ढेर सारी खुशियों को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार प्राप्त होगा। इस दौरान घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशी का महौल बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोग बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से घर से जुड़े विवाद का हल निकलेगा। स्वजनों के साथ हुई गलतफहमी दूर होगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जिससे आपकी मानसिक चिंताएं कम होंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी लंबी यात्रा पर निकलने का योग बन सकता है। यात्रा सुखद एवं आपके संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। सप्ताह के अंत में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों या फिर घर की मरम्मत आदि पर खर्च हो सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ बढि़या तालमेल बना रहेगा। जीवनसाथी और परिवार के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होगी। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल, रोली और अक्षत डालकर अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। ऐसे में घर और बाहर आपको अपने काम को बहुत ध्यानपूर्वक करना होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज में कुछेक मुश्किलें भी आ सकती हैं। इस दौरान आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे। संतान से जुड़ी कोई समस्या आपके चिंता का बड़ा कारण बनेगी। नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से कामकाज का ज्यादा बोझ बढ़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आप कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो बगैर अपने शुभचिंतकों की सलाह के इस दिशा में कदम आगे न बढ़ाएं। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आशाओं के अनुरूप सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। आय के साधनों में वृद्धि के साथ-साथ खर्च भी बढ़ेगा। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध में लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपके काम कभी बनते तो कभी अटकते नजर आएंगे। हालांकि आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी परेशानियों का हल निकालने में कामयाब होंगे। जिन नौकरीपेशा लोगों को अपनी पदोन्नति या ट्रांस्फर का इंतजार था, उन्हें इससे जुड़ी शुभ सूचना को पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में भाई या बहन के साथ सहयोग से कामकाज में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। इस दौरान नए-पुराने मित्रों से मेलजोल होगा। यह समय आपके संबंधों के लिए तो ठीक लेकिन सेहत की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में आपको इस दौरान अपनी सेहत को लेकर खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचें अन्यथा बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। यदि आप भूमि भवन के क्रय-विक्रय के लिए प्रयासरत हैं आपकी अच्छी डील हो सकती है। आप अपने परिवार और बच्चों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। प्रेम संबंध में पैदा हुई गलतफहमियां किसी महिला मित्र की मदद से दूर होंगी।

उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय के लिए निकालें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह किसी बड़ी चिंता से मुक्ति दिलाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपके व्यवसाय में आ रही कोई बड़ी बाधा दूर होगी। सत्ता-सरकार के सहयोग से लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा। भूमि-भवन के विवाद कोर्ट-कचहरी की बजाय आपसी समझौते से सुलझ जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति एवं धन लाभ के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा, जिससे आपके टारगेट समय से पहले पूरे हो जाएंगे। इस दौरान आप किसी नई और बड़ी योजना पर कार्य कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त साधन बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। यदि आप विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं तो इस दौरान आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट हाथ लग सकता है। कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना फलीभूत होती नजर आएगी। परिवार से जुड़े किसी सदस्य की उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल रहेगा। इस दौरान किसी विशेष उत्सव या कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। समाज सेवा से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ी सी व्यस्तता लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको इस सप्ताह अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करके चलने की बहुत जरूरत रहेगी। यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको अपेक्षा से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़े पद के साथ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। जिससे आपका कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा। यदि आप विदेश में करियर या कारोबार करने के लिए प्रयासरत थे तो उसमें आ रही अड़चनें दूर होंगी। किसी मित्र की मदद से नई कार्ययोजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार से जुड़े मामले हल होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से सम्पर्क होगा। इस दौरान आपको वाहन सुख की प्राप्ति भी संभव है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें।

मकर

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाहा फल देने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत स्वजनों के साथ हंंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोग मनचाहा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। बाजार में आई तेजी का उन्हें खासा लाभ होगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे थे संभव है कि आपकी बात बन जाए। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें इस सप्ताह के अंत तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी अवसर को हाथ से न जानें दें अन्यथा आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का बोझ बढ़ सकता है। हालांकि आप अपने सीनियर और जूनियर की मदद से उसे निबटाने में सफल होंगे। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसी स्थिति लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत काफी भाग-दौड़ भरी रह सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत भी इस दौरान आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। हालांकि इन तमाम परेशानियों के बीच आपको अपनी सेहत और संबंध का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान दिनचर्या में बदलाव या फिर मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक पीड़ा हो सकती है। किसी पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने पर आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। हालांकि इन तमाम विघ्न और बाधाओं के बावजूद धन सप्ताह के उत्तरार्ध में धन प्राप्ति के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी, हालांकि उसके मुकाबले खर्च की भी अधिकता भी रहेगी। इस दौरान परिवार व मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

मीन

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। परिश्रम के मुकाबले कम सफलता मिलने से मन थोड़ा खिनन रहेगा। नौकरीपेशा लोंगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान करियर और कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं मनचाही सफलता देने वाली साबित होगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी होगी और उसके जरिए मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों के साथ बीतेगा। भाग्य का सहयोग मिलने से धन प्राप्ति और मान- सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। छोटी-मोटी दिक्कतों के बावजूद व्यवसायी कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त साधन बनेंगे। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान गायत्री मंत्र की एक माला जप करें।


विशेष : होली है ..

वीडिओ : जब रंगभरी एकादशी से शिव भक्त खेलते है होली

शनि प्रदोष व्रत : 4 मार्च को, जानिए कार्य के अनुसार किस दिन रखें प्रदोष व्रत, क्या है व्रत का विधान

शिवार्चनम् के माध्यम से बाबा विश्वनाथ के दरबार लगी हाजिरी, मंदिर में रही भीड़

वीडिओ, काशी में अनोखी होली चिताओं के बीच होली

आज रंगभरी एकादशी पऱ करे ये पांच उपाय, फिर देखिये भाग्य की लकीर

जानें आखिर श्री विष्णु को समर्पित एकादशी से क्या है शिव कनेक्शन और रंगभरी एकादशी के शुभ मुहूर्त और महत्व को

ये है रंगभरी एकादशी से जुड़ी कथा और जानिए पूजा विधि ….

जानें आखिर श्री विष्णु को समर्पित एकादशी से क्या है शिव कनेक्शन और रंगभरी एकादशी के शुभ मुहूर्त और महत्व को

जानिए क्यों मनाते है रंगभरी एकादशी, क्या है इसका काशी से कनेक्शन

क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जानिए इससे जुडी पौराणिक कथा और महत्व

Braj ki holi : जहां खेली जाती है अलबेली 12 तरह होली, जानें इसके मायने

होलाष्टक में करें कौन से 7 अचूक उपाय, होगा आपको बेहद लाभ

जानिए, होलाष्टक के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

होलाष्टक के दौरान करना चाहिए ये 15 कार्य, सबकुछ मिलेगा

आइये जानते हैं क्या होता हैं होलाष्टक, इससे जुड़ी पौराणिक कथा और आखिकर क्या है इसके पीछे का कारण?

जानिए क्या है रंग पंचमी कब और क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार



पौराणिक कथाएं

जानिए पांडवो के स्वर्ग जाने की कथा, किन वजहों से पांचो पांडव बारी बारी नीचे गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुए

राक्षसी होलिका, कैसे बनी एक पूजनीय देवी, जानें रोचक पौराणिक कथा

कौन थीं शबरी ? जानिए इनके माता पिता और गुरु को

क्या आप जानते हैं सारे ज्योतिर्लिंग जमीन तल से नीचे क्यों स्थित हैं, कितने प्रकार के होते हैं शिव लिंग

महाभारत का युद्ध : आखिर 18 नंबर से क्या था कनेक्शन, क्यों चला था 18 दिन युद्ध ?

पौराणिक कथा : जानिए आखिर कैसे हुई थी श्री राधा रानी की मृत्यु ?

आखिर क्यों अपने ही बेटे के हाथों मारे गए थे अर्जुन

पत्थर रूप में ही क्यों शिंगणापुर में प्रकट हुए शनि पढ़िए पुरी कहानी


धार्मिक हलचल

चक्रपुष्करिणी तीर्थ : उत्तराभिमुख गोमुख का रंगभरी एकादशी पर होंगे दर्शन

पंचांग में समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय पंचांग समन्वय संगोष्ठी का आयोजन

तीर्थाटन और पर्यटन को अलग करें सरकार : स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती

बाबा विश्वनाथ का मंगला आरती आम भक्त से और दूर, 500 रूपये के टिकट पऱ मिलेंगे दर्शन, सभी आरती के बढ़ें मूल्य



दैनिक पंचांग / राशिफल

आज का पंचांग 4 मार्च 2023, शनिवार

जिनका आज जन्मदिन दिन है 4 मार्च


ग्रह चाल और आप

हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत पर इन चार राशियों का चमक उठेगा भाग्य

जानिए, मार्च मास में कैसा होगा आपका का राशिफल

जानिए, आज से शुरू सप्ताह आपके भविष्‍य पर क्‍या प्रभाव डालेगा ?

शुक्रवार आज गुरु कर रहे हैं गोचर, पढ़िए क्या होगा असर आप के राशि पऱ ?



अवश्य पढ़िए..

हॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों ने अपनाया सनातन धर्म

जानिए क्या हैं राम गीता, कृष्ण से नहीं राम से जुड़ी हैं चार गीता

यदि आप रुद्राक्ष धारण करने वाले, भूलकर इन 6 जगहों पऱ न जाय

घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाने से पहले जान लें ये नियम

आपके हाथ रेखाएं बताती हैं आपके के शरीर का रोग

इन पांच लोगों से डरते हैं शनि देव, जानें कौन हैं ये

नई दुल्हन को काले कपड़े पहनने की क्यों होती है मनाही, जानें सही वजह

परेशानियों से बचने के लिए 5 वस्तुएं को सदा रखे तुलसी से दूर

क्या है मंगला आरती ? जानिए महत्व और इससे जुड़ी पहलू

साल का पहला सूर्य ग्रहण, राशियों पर क्या होगा प्रभाव

ज्योतिष के अनुसार माथे पर चंदन का तिलक लगाने के फायदे

किनको और क्यों रखना चाहिए शिखा या चोटी, मिलता हैं ये लाभ…

भगवान विष्णु, राम और कृष्ण की तरह क्यों नहीं लगता महादेव के आगे ‘श्री’

इस साल 7 या 8 मार्च, किस दिन खेली जाएगी होली? जानें होलिका दहन का सही मुहूर्त

जानिए क्या है फाल्गुन मास का धार्मिक महत्व, किनका करें पूजा…

ये हैं आज से शुरू हुए हिंदी कैलेंडर के अंतिम मास फागुन की ख़ास बातें

आज से शुरू हो रहा है फाल्गुन माह, जानें महत्त्व, नियम और पूजा विधि

यदि हैं आज कोर्ट कचहरी के चक्कर से परेशान, राहत के लिए आजमाये ये उपाय

छिड़कें दो चुटकी नमक, मिलेगा जोरदार तरक्की आपको अपने करियर में

शनि देव को शांत करने के पाँच प्रयोग, पढ़िए ब्रह्म पुराण’ में क्या कहते है शनिदेव

कुछ ऐसा रहेगा आपका फरवरी में ग्रह चाल , जानिए अपने राशि का हाल

जानिए, फरवरी में ये हैं शादी के मूहूर्त, कब कर सकते हैं गृहप्रवेश, मुंडन, साथ ही पंचक का मतलब और कब है पंचक ?

ये है फरवरी माह के व्रत, त्योहार और छुट्टी की लिस्ट, जानिए कब है महाशिवरात्रि ?


उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अन्य लेख पढ़ने के लिए साथ ही अपनी सुझाव संग पसंद – नापसंद जरूर बताएं। साथ ही जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट ” मोक्ष भूमि – काशी “ के साथ। हमारी टीम को आपके प्रतिक्रिया का इन्तजार है। 9889881111


डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता को जाँच लें । सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/ प्रवचनों /धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। जानकारी पूरी सावधानी से दी जाती हैं फिर भी आप पुरोहित से स्पस्ट कर लें।

Author: Admin Editor MBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!