Atsro tips : विवाह का नहीं बन रहा है कोई योग या शादी में आ रही अड़चन तो सावन में करें ये उपायों
सावन का पावन महीना शुरु होने वाला है। शिव मंदिरों में भक्त विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करने से लोगों के कई कष्ट दूर होते है। जिन लड़कियों और लड़कों की शादी में रुकावट आ रही हो कुछ उपायों के द्वारा उन्हें भी दूर किया जा सकता है।
सावन के महीने में अक्सर कुवांरी लड़कियां और लड़के सोमवार का व्रत भी रखते हैं, ताकि महादेव उनके खुश होकर उनके विवाह में आ रही रुकावट को दूर कर सकें और उनके वैवाहिक जीवन को सफल बना सकें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसकी मदद से विवाह संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
सावन सोमवार के उपाय उपाय
1. – अच्छा वर मिलने और जल्दी विवाह होने के लिए सावन के महीने में कुंवारी लड़कियां सावन के सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर, बाल्टी में थोड़ा सा गंगा जल और चुटकीभर हल्दी डालकर स्नान करें। स्नान के दौरान ‘ॐ नमः शिवाय ‘ का जाप जरूर करें।
2. – सावन के सोमवार के दिन कुवारी लड़कियां या लड़के जल्दी विवाह के लिए पीले या सफेद रंग के वस्त्र पहने। इसके बाद नंगे पैर शिव मंदिर जाएं। मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ गणेश जी, मां पार्वती, नंदी और कार्तिकेय जी की भी पूजा करें। ऐसा करने से शादी से जुड़ी अधिकतर समस्याएं दूर हो जाएंगी।
3 – अगर सावन के महीने में भगवान शिव और माती पार्वती की एक साथ पूजा की जाएं तो आपका विवाह जल्दी हो सकता है। इतना ही नहीं आपका वैवाहिक जीवन भी सुखद बना रहता है।
4 – सावन के सोमवार के दिन कुवारी लड़की, और लड़े शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करें। इसके साथ ही 108 बेल पत्र शिव जी पर चढ़ाएं। हर एक बेलपत्र में श्री राम लिखना न भूलें।
ये उपाय आप सावन के हर सोमवार करें। ऐसा करने से आपका विवाह बहुत जल्दी हो जाएगा।
Leave a Reply